हरियाणा,से आयुष कुमार जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है की मोबाईल वाणी में मलेरिया वैगरह से सम्बन्धित बहुत अच्छी-अच्छी जानकारियां मिलती है। इनका कहना है की गड्ढों में गंदे पानी जमा हो जाते है उसमे एनोफिलिस नाम के जो मच्छर होते है वे अंडे देते है और उन अंडो से जो मच्छर निकलते है, वे लोगों को डंक मार देते है जिससे लोग बीमार पड़ जाते है। ऐसी बीमारी में शरीर में कपकपी महसूस होती है यही मलेरिया के लक्षण है।मलेरिया से सभी लोग बचे और दुसरो को भी बचाये।"मलेरिया मुक्त समाज" अभियान चलाने के लिए आयुष जी मोबाईल वाणी को धन्यवाद दे रहे है।