मध्यप्रदेश,सतना जिला से राजेश कुमार दिवेदी जी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि मलेरिया शुरू से ही एक गंभीर बीमारी रहा है।लेकिन गंभीर बीमारी कही ना कहीं हमारी कमी के कारण ही पैदा होती है। हमारे आस-पास जो गन्दगी होती है या गढ्ढों में पानी भरा होता है , उसी में मलेरिया के परजीवी पनपते है। और यह बीमारी मादा एनोफिलिस मच्छर के काटने से शुरू होती है। हमें यह हमेशा अध्यन रखना होगा कि हमारे घरों के आस-पास रखे टायर में, घरों के कूलर में, आस-पास के गढ्ढों में पानी जमा ना होने पाए। क्योकि पानी के जमा होने पर ही मलेरिया के मच्छर पनपते है।साथ ही साथ इन जगहों पर हमें डी.डी.टी पाउडर का छिड़काव करते रहना चाहिए। आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखे , जिससे मलेरिया ना फ़ैल सके। अगर मच्छरों का प्रकोप ज्यादा हो तो हमें सोने के समय मच्छरदानी का प्रयोग कारना चाहिए। स्वयं जागरूक बने और समाज को भी जागरूक बनाएँ।