जैसा कि आप जानते हैं गोदरेज और मोबाइल वाणी के प्रयास से हमने एक अभियान शुरू किया है। जिसका नाम है "गोदरेज का प्रयास मलेरिया मुक्त हो समाज ".आने वाली 15 मार्च को हम सुनेंगे मलेरिया फ़ैलाने वाले मच्छर कहाँ पलते हैं और मलेरिया अगर किसी को है ,तो उसके क्या लक्ष्ण होते हैं।तो दोस्तों आप भी इस अभियान में शामिल हो जाइये और मलेरिया से मुक्त हो समाज के इस प्रयास में अपनी भागीदारी निभाइये।