मध्यप्रदेश,सतना से निधि दुवेदी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि मलेरिया बीमारी मनुष्यों में मादा एनोफिलिस मचछर के काटने से होता है।इसका लक्षण है ठण्ड लगना ,बुखार आना। इसके बचाव के लिए हमे दवाई करना लेना चाहिए। इसक साथ ये कोशिश होनी चाहिए कि घर और आस -पास साफ-सफाई हो ,क्यूंकि गंदगी में मच्छर पनपते है और फिर उन्हीं में से एक मादा एनोफिलिस मच्छर के काटने से मलेरिया हो जाती है। समय-समय पर नालिओं की भी सफाई करनी चाहिए। कहीं भी गन्दा पानी और पॉलीथिन न हो इस बात का खास ध्यान करना चाहिए।