नमस्कार आदाब श्रोताओ,प्रस्तुत है आज की जनता की रिपोर्ट...जहाँ मोबाइल वाणी के कुछ श्रोता बता रहे है अनियमित बिजली से परीक्षार्थियों को होने वाली परेशानियों के बारे में। तो श्रोताओं, बिजली आपूर्ति अनियमित होने से परीक्षार्थियो को अँधेरे के साथ साथ और किस तरह के समस्सयाओं का सामना करना पढता है? क्या छात्रों के इन परेशानियों से सरकार का कोई लेना-देना नही है?आखिर क्यों बिजली विभाग द्वारा इस तरह की मनमानी की जाती है और प्रशासन मूकदर्शक बनी रहती है ? श्रोताओ आपके अनुसार हम आम नागरिको को बिजली की बर्बादी रोकने के लिए क्या करना चाहिए जिससे बिजली उत्पादन में हो रहे घाटे को पूरा किआ जा सके?बिजली आपूर्ती बिभाग को किस तरह की कदम उठाने की जरुरत है, जिससे छात्रों को काम से काम परीक्षा के दौरान नियमित बिजली मिल सके? इस मुद्दे पर अपनी राय व अपने क्षेत्र की स्थिति के बारे में हमें जरूर बताये नंबर 3 दबाकर।