ग्वालियर मध्य प्रदेश से प्रकाश ने मोबाईल वाणी के माधयम से बताया कि मोबाइल वाणी पर प्रसारित सारे कार्यक्रम इन्हें बहुत पसंद आता है।" रोजगार की खबरें" तथा "जनता की रिपोर्ट" कार्यक्रम इन्हें बहुत भाता है।मोबाइल वाणी पर जो मलेरिया का कार्यक्रम चलाया जा रहा है वो वास्तिकता मच्छरों के काटने से होता है। मोबाइल वाणी का आभार प्रकट करते हुए प्रकाश जी ने कहा कि इन्हें ख़ुशी है कि वो इस माध्यम से जुड़े हैं। साथ ही उनका भी आभार व्यक्त किया जो दिन -प्रति दिन इससे जुड़ते हैं।