ग्वालियर मध्यप्रदेश से अखिलेश कुमार पारस जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि आँखों की हिफाज़त कार्यक्रम में सही बताया गया है । आँखे ही हमारे लिए सब कुछ है,यह एक अनमोल चीज है ,बिना आँख के हम कुछ नही कर सकते है। इसके लिए आँखों को सुबह-सुबह साफ़ एवं ठंडे पानी से धोना चाहिए और साफ कपड़े से पोछना चाहिए। इसी तरह हम आँखों को सुरक्षित रख सकते है।