मध्य प्रदेश के सतना जिला से निधि द्विवेदी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से मलेरिया से बचाव पर आधारित गाना प्रस्तुत किया । गाने के अनुसार की देश और समाज को रोगमुक्त बनाने के लिए मलेरिया से बचाव बहुत ज़रूरी है। मलेरिया से बचने के लिए हमें अपने घर के आस-पास साफ़ सुथरा रखना चाहिए। कूड़े-कचरे को हमेशा कूड़ेदान में डालना चाहिए। हलकी ठण्ड लगना, बुखार आना, सर दर्द , बदन दर्द होने में तुरंत ही अपने नज़दीकी अस्पताल में जाकर इसका इलाज़ कराना चाहिए।