राजेश कुमार द्विवेदी जी ग्राम पंचायत चोरमारी जिला सतना मध्यप्रदेश से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि आज हम सब युवाओं को जरुरत है नशा मुक्त भारत बनाने की।हमारी आगे आने वाली पीढ़ी बहुत पीछे हो रही है ,कहीं न कहीं इसके पीछे हमें जागरूक होने की जरुरत है और पड़ोसियों में भी जागरूकता फैलानी होगी।नशा करने वाले परिवार में बच्चे ठीक से पढ़ नहीं पाते है और उनके घर में प्रति दिन कलेश होती रहती है ,जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा होने का डर बना रहता है।जिस घर में एक भी व्यक्ति नशा करने वाला होता है उसके घर में विभिन्न प्रकार की बीमारियाँ भी पैदा हो रही है और इस कारण लोग उनसे घृणा कर रहे है।इस लिए नशा करना एक अभिशाप है और यह हमारे देश के लिए बहुत ही घिनौना कार्य है इसलिए हमें जरुरत है के हम जिस जगह भी रहे या जहाँ भी रहे एक ऐसा अभियान छेड़े के लोग नशा करने से घृणा करें ,नशा से घृणा करने की जरुरत है ताकि नाश करने वाले लोग समझ जायेंगे कि नशा करने से केंसर जैसी घातक बीमारियाँ तो होती ही है साथ ही नाश करने वाले परिवार में बच्चों पर इसका 90% प्रभाव पड़ता है।