छिंदवाड़ा से दिनकर पतुलकर जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि मूर्खता का प्रदर्शन है जादू टोना और तंत्र मन्त्र। दिनकर जी कहते है कि विश्वास पर भी विश्वास नहीं होता जब आज इस विज्ञानं के युग में अन्धविश्वास के कारन मूर्खता का प्रदर्शन के साथ आये दिन दर्शन होते रहते है। जादू टोना ,तंत्र मन्त्र मूर्खता का प्रदर्शन है। वास्तव में चमत्कार या जादू ,कुछ लोगों के लिए विज्ञान है। इसके पीछे विज्ञानं के रहस्य छुपे होते है। देखने में आ रहा है कि ग्रामीण आदिवासी अंचलों में साथ ही शिक्षित लोगों में भी चमत्कार और विश्वास पर अन्धविश्वास को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसका कारण यह है कि विश्वास ,ढोंगी ,तांत्रिक बाबाओं पर लोग विश्वास कर बैठते है और स्वयं तो दिशा भ्रमीत होते है साथ ही अपने पीछे पुरे परिवार को भी दिशा भ्रमीत करवाते है