Swachh Paribesh Mora Daitwa- Episode 1 में हमने सुना की ,सूखा व गीला कचरा के लिए घरों में भी रखना होगा दो रंगों का डस्टबिन, ,कचरा अलग करने का मतलब है गीले और सूखे कचरे को अलग करना जिस्से की सूखे कचरे को दोबारा इस्तेमाल में लाया जा सके ,गीला कचरा, जिसमें रसोई का कचरा, फल के छिलके, सड़े फल, सब्जी, बचा भोजन, अंडे के छिलके आदि को डालना है ,गिला कचरा खाद बनाने के लिए भेज दिया जाता है ।और नीला डस्टबिन में प्लास्टिक, , बोतलें, कागज कप, प्लेट, पैकेट अखबार, डिब्बे, बॉक्स, पुराने कपड़े आदि को डालना है।