Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
सतगुरू कबीर कहते है अखिल विश्व में प्रकृति और पुरूष अर्थात जड और चेतन दो तत्वों की सत्ता है। इन दोनो के गुण धर्मो से पृथक तीसरे तत्व की अनूभूति किसी को नही होती है। ग्रह हमारी प्रुथ्वी से करोड़ों किलोमीटर दूर आकाश में स्थित है और अपनी अपनी धुरी पर स्थित होते हुए निरंतर गतिशील है निज जड़ पिंड ग्रह मुनष्यों पर कुपित तथा टेढे कैसे हो सकते है फिर भी अज्ञान और भ्रम की महामहिमा में इन ग्रह्रों के चक्कर में सामान्य जन ही नहीं तो बडे-बडे विद्वान ज्ञानी, विज्ञानी, महात्मा, पंडित, तथा सिद्ध नामधारी भटक रहे है। आकाश में फैले ग्रह निरे जड़ है उनका मनुष्यों के सुख-दुख से कोई संबंध नहीं है। अतः उनका मनुष्य पर खुश या नाखुश होना सर्वर्था निराधार है। जरा सोचें यह ग्रह गैर हिंदूओं पर यह खुश या नाखुश क्यों नहीं होते हैं। जबकि गैर हिंदू भी इसी धरा पर रहते है।
"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ जीवदास साहू ,पछेती फूलगोभी की खेती की जानकारी दे रहे है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें...
शीघ्र समस्याएं हल करने का आश्वासन
योजना की दी जानकारी
सड़क दुर्घटना
मध्यप्रदेश राज्य के जिला राजगढ़ से राजेंद्र मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि क़ुराव नगर में बिजली कम्पनी की लापरवाही साफ़ देखि जा सकती है। बता रहे है कि मुख्य मार्ग बस स्टैंड से ले कर कई जगहों पर ट्रांसफार्मर लगाया गया है जिसकी ढक्कन कम से कम एक वर्ष से गायब है जिसपर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है इसके साथ ही कई जगहों पर बिजली का तार कटा हुआ है जिसपर दुर्घटना हो सकता है
