नमस्कार आदाब श्रोताओं, मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है रोजगार समाचार। यह नौकरी उन लोगों के लिए है जो लिनक्स बीन सॉल्यूशंस लप कंपनी में कार्य करने के लिए इच्छुक है । इन पदों के लिए पांच रिक्तियां निकाली गयी है। इन पदों के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन कर सकते है जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास किया हो। साथ ही उन्हें ऑनलाइन डेटा के लिए काम करने के लिए डेटा एग्जीक्यूटिव के रूप में काम करना, सही प्रॉस्पेक्टस ढूंढना तथा विवरण ढूंढना आता हो  । इन पदों पर काम करने के लिए वेतन मान 15,000.00 से 20,000.00रूपए /महीना रखा गया है । आवेदनकर्ताओं का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा।जो भी उम्मीदवार इन पदों पर काम करना चाहते हैं निम्न पते पर जाकर संपर्क कर सकते हैं। महू नाका स्क्वायर, टाइटन शोरूम के ऊपर, लोटस शोरूम के सामने, अन्नपूर्णा रोड, इंदौर, मध्य प्रदेश 452009। अधिक जानकारी के लिए आप इस नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं  07314984708.याद रखिये आवेदन पत्र 17 फरवरी 2023 तक ही स्वीकार किये जायेंगे। तो साथियों,अगर आपको यह जानकारी लाभदायक लगी तो मोबाइल वाणी एप्प पर लाइक बटन दबाये साथ ही फ़ोन पर सुनने वाले श्रोता 5 दबाकर इसे पसंद कर सकते है। नंबर 5 दबाकर यह जानकारी आप अपने दोस्तों के साथ बाँट भी सकते हैं। धन्यवाद