नमस्कार आदाब श्रोताओं, मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है रोजगार समाचार। यह नौकरी उन लोगों के लिए है जो  MPESB Patwari Recruitment 2022: मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड पटवारी ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 के पदों पर कार्य करने के लिए इच्छुक हैं।इन पदों की संख्या 3555 है। इन पदों पर वेतनमान  5200 - 20,200/-रूपए दिया जाएगा। वैसे उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त किया हो साथ ही डिपलोमा/ आईटीआई एवं कंप्यूटर   ज्ञान भी किया हो । इसके साथ ही उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन टेस्ट CBT के आधार पर किया जायेगा .इसके साथ ही उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष के अंदर होनी चाहिए ।इसके लिए आवेदन शुल्क एससी/एसटी/पीडब्लूडी /महिलाओं के लिए 310 एवं सामान्य।ओबीसी/ईडब्लूएस 560 रखा गया है । इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन ऑनलाइन भर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आवेदनकर्ता इस वेबसाइट पर जा सकते हैं। वेबसाइट है https://peb.mponline.gov.in/ आवेदन कर्ता का चयन लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा । याद रखिए इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 19-01-2023 है। तो साथियों,अगर आपको यह जानकारी लाभदायक लगी, तो मोबाइल वाणी एप्प पर लाइक का बटन दबाये साथ ही फ़ोन पर सुनने वाले श्रोता 5 दबाकर इसे पसंद कर सकते है। नंबर 5 दबाकर यह जानकारी आप अपने दोस्तों के साथ भी बाँट सकते हैं।