नमस्कार दोस्तों,मध्यप्रदेश मोबाइल वाणी ले कर आया है रोज़गार समाचार। यह नौकरी उन व्यक्तियों के लिए है जो वी.जे.प्रोडक्शन्स कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्य करने की इच्छा रखते हैं। इस पद पर नौकरी करने का कार्यस्थल इंदौर,मध्यप्रदेश होगा। 12 वीं पास व्यक्ति जिन्हें कंप्यूटर में एक्सेल ,वर्ड और पावर पॉइंट का अच्छा ज्ञान हो तथा सामान्य अंग्रेजी भाषा का ज्ञान हो वे इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं । यहाँ कार्य करने के इच्छुक व्यक्ति अपना बायोडाटा वाट्सअप नंबर 8435353581 पर भेज सकते है। चयनित आवेदनकर्ता को साक्षात्कार के लिए कार्यस्थल E -94 /B ,साकेत नगर ,इंदौर पर उपस्थित होना होगा। तो श्रोताओं,अगर आपको यह जानकारी लाभदायक लगी हो तो मोबाइल वाणी एप्प पर लाइक का बटन दबाएँ। साथ ही फ़ोन पर सुनने वाले श्रोता 5 दबाकर इसे पसंद कर सकते है। नंबर 5 दबाकर यह जानकारी आप अपने अन्य दोस्तों के साथ भी बाँट सकते हैं। धन्यवाद !