नमस्कार श्रोताओं, मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है रोजगार समाचार। यह नौकरी उन पुरुषों के लिए है जो वेर्डर स्कील्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में ऑफिस असिस्टेंट के पद पर कार्य करने के लिए इच्छुक हैं। इस पद पर नौकरी करने का कार्यस्थल A-230, एयरपोर्ट रोड ,तिलक नगर , लालघाटी इंदौर , मध्य प्रदेश होगा । इस पद के लिए वेतनमान 8 से 10,000 रुपये दिया जाएगा।वैसे पुरुष उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास किया हो और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का अच्छा ज्ञान रखता हो | इच्छुक उम्मीदवार आवेदन के लिए अपना बायोडाटा व्हाट्सएप नंबर 73895 39151 पर भेज सकते हैं।अधिक जानकारी के लिए आवेदन कर्ता वेबसाइट www.verdureskills.com पर जा सकते हैं। आवेदनकर्ताओ का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। तो साथियों,अगर आपको यह जानकारी लाभदायक लगी, तो मोबाइल वाणी एप्प पर लाइक का बटन दबाये साथ ही फ़ोन पर सुनने वाले श्रोता 5 दबाकर इसे पसंद कर सकते है। नंबर 5 दबाकर यह जानकारी आप अपने दोस्तों के साथ भी बाँट सकते हैं।धन्यवाद