नमस्कार दोस्तों,मध्यप्रदेश मोबाइल वाणी ले कर आया है रोज़गार समाचार। यह नौकरी उन व्यक्तियों के लिए है जो जॉयलैंप एंड कंपनी मे डाटा एंट्री का कार्य करने की इच्छा रखते हैं। इस पद पर नौकरी करने का कार्यस्थल इंदौर ,मध्यप्रदेश होगा। वैसे व्यक्ति जिन्होंने किसी भी विषय में 12 वीं पास किया है और जिन्हें कंप्यूटर में टाइपिंग का अच्छा ज्ञान हैं तथा टाइपिंग स्पीड 40 शब्द प्रति मिनट हैं वे इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं । यहाँ कार्य करने के इच्छुक व्यक्ति अपना बायोडाटा वाट्सअप नंबर 7879278791 एवं ऑनलाइन hr@joylampandco.com पर भेज सकते है ।चयनित व्यक्तियों का टाइपिंग टेस्ट लिया जाएगा एवं उनकी टाइपिंग स्पीड के आधार पर चयन किया जाएगा। तो श्रोताओं,अगर आपको यह जानकारी लाभदायक लगी हो तो मोबाइल वाणी एप्प पर लाइक का बटन दबाएँ। साथ ही फ़ोन पर सुनने वाले श्रोता 5 दबाकर इसे पसंद कर सकते है। नंबर 5 दबाकर यह जानकारी आप अपने अन्य दोस्तों के साथ भी बाँट सकते हैं। धन्यवाद !