नमस्कार दोस्तों,मध्यप्रदेश मोबाइल वाणी ले कर आया है रोज़गार समाचार। यह नौकरी उन व्यक्तियों के लिए है जो द लर्निंग टेम्पल विद्यालय में संस्कृत अध्यापक के पद पर काम करने की इच्छा रखते हैं। इस पद पर नौकरी करने का कार्यस्थल इंदौर ,मध्यप्रदेश होगा।स्नातक पास व्यक्ति जिन्हें संस्कृत विषय का अच्छा ज्ञान हों तथा अध्यापन कार्य में कम से कम एक साल का अनुभव हो,वे इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवार को साक्षात्कार के लिए विद्यालय में उपस्थित होना होगा। उनके कार्य अनुभव व कार्य दक्षता के आधार पर मासिक 8,000 से 15,000 रूपए वेतन दिया जाएगा।स्कूल का पता है ;- खुदेल -सेमलिया रोड ,खुदेल बुजुर्ग ,इंदौर ,मध्य प्रदेश- 452016। इच्छुक व्यक्ति अपना बायोडाटा वाट्सअप नंबर 9111124210 पर भेज सकते है एवं अधिक जानकारी के लिए आप इसी नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं। तो श्रोताओं,अगर आपको यह जानकारी लाभदायक लगी हो तो मोबाइल वाणी एप्प पर लाइक का बटन दबाएँ। साथ ही फ़ोन पर सुनने वाले श्रोता 5 दबाकर इसे पसंद कर सकते है। नंबर 5 दबाकर यह जानकारी आप अपने अन्य दोस्तों के साथ भी बाँट सकते हैं। धन्यवाद !