मध्यप्रदेश राज्य के राजगढ़ जिला से सुरेंद्र तौमर निष्ठा स्वास्थ्य वाणी के माध्यम से वेरिफाइड अभियान के तहत बिराम मेरोठा से साक्षात्कार लिया है। जिसमें बिराम मेरोठा ने बतया कि उन्होंने कोरोना का दोनों टीका लगवा लिया है। उन्होंने कहा की कुछ डॉक्टरों मानना है कि एचआईवी के इलाज में इस्तेमाल में किये गए दवाईयों का मिश्रण कोरोना का इलाज हो सकता है। परन्तु इस बात को मानने के लिए कोई पक्के साक्ष्य नहीं है। शुगर और उच्च रक्चाप के मरीज़ों में कोरोना संक्रमण काफी खतरनाक साबित हो रहा है।