मध्यप्रदेश राज्य के राजगढ़ जिला से विक्रम सिंह सिशोदिया निष्ठा स्वास्थ्य वाणी के माध्यम से खिलचीपुर तहसील के ग्राम काकड़सेमली के निवासी गोपाल सिंह से साक्षात्कार लिया है।जिसमें उन्होंने बताया कि दिनांक 18/04/2022 को उनके द्वारा निष्ठा स्वास्थ्य वाणी पर एक समस्या रिकॉर्ड करवाया गया था। जिसमे उन्होंने बताया था कि उनकी शौचालय की राशि बहुत दिनों से रुकी हुई है राशि नहीं डल पा रही है। जिसके बाद मोबाइल वाणी के संवाददाता ने इस खबर को सुना और संज्ञान में लेते हुए पंचायत स्तर पर पहुँच का सचिव महोदय को इनकी समस्या से अवगत कराया और गोपाल सिंह की समस्या का समाधान कराया और और गोपाल सिंह को शौचालय की राशि को प्रदान कराया। समस्या का समाधान होने से गोपाल सिंह बहुत खुश हैं और निष्ठा स्वास्थ्य वाणी को धन्यवाद दे रहे हैं ।