मध्यप्रदेश राज्य के राजगढ़ जिला के चिंदुनिया ग्राम के निवासी रामराज जी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि दिनांक 15/03/2021 को उनके द्वारा निष्ठां स्वास्थ्य वाणी पर एक समस्या रिकॉर्ड करवाया गया था। जिसमे उन्होंने बताया था कि उनका आयुष्मान कार्ड नहीं बन रहा है। जिसके बाद मोबाइल वाणी के संवादाता मुकेश वैरागी ने इस खबर को सुना और स्वास्थय विभाग को भेजा। इसका असर यह हुआ है कि सी एस सी सेंटर के माध्यम से रामराज जी का आयुष्मान कार्ड बन गया है। समस्या का समाधान होने से रामराज जी बहुत खुश है और निष्ठां स्वास्थय वाणी को धन्यवाद दे रहे है।