28 फरवरी को होंगे गृह प्रवेश कार्यक्रम।

निर्माणधीर मंदिर तोड़ने पहुंची जेसीबी, लोगों ने लिया हंगामा।

पशु चिकित्सा कोर्स के आवेदन 9 तक ।

मांझी केवट समाजजनों ने किया ललिता का सम्मान।

सांसद खेल स्पर्धा के तहत हुई मिनी मैराथन।

प्रधान जिला जज ने किया जेल का निरीक्षण।

दोस्तों, हंसने-हंसाने से इंसान खुश रहता है, जिससे मानसिक तनाव, चिंता और डिप्रेशन कम होता है। उत्तम स्वास्थ्य के लिए हंसी-मज़ाक बहुत ज़रूरी है। इसीलिए मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है कुछ मजेदार चुटकुले, जिन्हें सुनकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।अगर आपके पास भी है कोई मज़ेदार चुटकुला, तो रिकॉर्ड करें मोबाइल वाणी पर, फ़ोन में नंबर 3 का बटन दबाकर और जीतें आकर्षक इनाम।

नमस्कार आज सोमवार 26 फरवरी है, मोबाइल वाणी पर आपका स्वागत है। सुनिये मध्यप्रदेश की आज की अहम खबरें। ---- हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे की खबरें भले ही अब न आ रहीं हों लेकिन यहां जमीन पर काफी कुछ हो रहा है। पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे के बाद स्थानीय पीड़ित परिवार भूख हड़ताल पर बैठे हैं। उनका कहना है कि इस हादसे में उनकी जीवन भर की पूंजी खत्म हो गई लेकिन उन्हें बस सवा लाख रुपए मुआवज़ा देकर इतिश्री कर ली गई। पीड़ितों की यह भूख हड़ताल तीन दिनों से जारी है और अब तक तीन महिलाओं की तबियत बिगड़ चुकी है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में आज हरदा बंद बुलाया गया है। -- अमित शाह रविवार को मध्यप्रदेश दौरे पर थे। शाह का यह दौरा भाजपा संगठन को चुनाव के लिए तैयार करने के लिए था। सबसे पहले वे ग्वालियर पहुंचे जहां उन्होंने ग्वालियर-चंबल क्लस्टर प्रबंध समिति के साथ बैठक की। इसके बाद खजुराहो में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया और फिर यहां भोपाल में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित किया। शाह ने विपक्षी गठबंधन की तुलना कौरवों से की है। उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा देशभक्तों की टोली जैसी और दूसरी ओर परिवारवादी पार्टियों का गठबंधन खड़ा है। देश को इन दोनों ताकतों के बीच पसंदगी करनी है। --बेरोजगारी और पटवारी भर्ती परीक्षा में हो रही धांधली के लेकर रविवार को कांग्रेस के विद्यार्थी संगठन NSUI ने भोपाल में मशाल जुलूस निकाला। इस मौके पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और NSUI अध्यक्ष आशुतोष चौकसे भी शामिल हुए। आशुतोष ने मीडिया से कहा कि बेरोजगारी के अंधकार को उजाला दिखाने के लिए NSUI के साथियों और युवाओं के साथ हम मशाल मार्च निकाल रहे हैं। दोस्तों, आप मोबाइल वाणी पर प्रस्तुत मध्य प्रदेश के इन अहम समाचारों को लेकर क्या सोचते हैं हमें ज़रूर बताएं, आप मोबाइल वाणी की ऐप अपनी राय रिकार्ड कर सकते हैं या फिर अपने फोन से तीन नंबर का बटन दबाएं। आप अपने इलाके की खबरों को भी हमसे साझा करें, हम इन खबरों को मंच जरूर देंगे।

विवाह में गलत परंपराओं का निर्वहन आज भी हो रहा है। प्राचीन विवाह पद्यति में कई प्रकार की कुरीतियां और परपंराए थी जैसे होम हवन, सप्तपदी, कन्यादान हम आज भी उसकी समीक्षा करने की बजाए विवाह में उसे मानने लगे है। इतिहासचार्य राजवाडे के अनुसार प्राचीन काल में आज के जैसी बिजली की व्यवस्था यानी प्रकाश व्यवस्था नहीं थी तब आर्य के पूर्वज विवाह में खाना, पीना, नाचगाना, बैठना उठना, सोना, यमनक्रिडा जैसे जीवन की गतिविधियां अग्नीकुंड में जलने वाले आग के प्रकाश में होता थी। आज हम विवाह में यज्ञ होम करने लगे है जब कि यह प्रथा उस काल की प्रासंगिकता के अनुसार थी। उस काल में स़्त्री को पुरूष की उपभोग की वस्तू समझा जाता था, इस लिए तब विवाह में कन्या दान किया जाता था। कन्या दान करने के पीछे की धारना यही थी। यह सभी विषय आर्यो ने और बाद की पीढ़ी के पंडितों ने समाज में स्थापित करते है। आज इस की समीक्षा होने की आवश्यकता है।

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा ग्रीष्मकालीन भिंडी की खेती कैसे करे सम्बंधित जानकारी दे रहे हैं । विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें...