मध्यप्रदेश राज्य के जिला गुना से जितेंद्र मनीष से बात कर रहे है। मनीष का कहना है कि उनके द्वारा निष्ठा वाणी पर दिनांक 26-08-2022 को एक खबर प्रसारित किया गया था। कबर में बताया गया था कि उनका श्रमिक कार्ड काफी कोशिश करने के बाद भी नहीं बन पा रहा था। खबर को प्रकाशित करने के बाद हमारे सामुदायिक संवाददाता द्वारा समस्या को संज्ञान में लिया गया तथा सीएचसी सेंटर में जा कर मनीष का श्रमिक कार्ड बनवा दिया।खबर का असर कुछ इस प्रकार हुआ कि आज दिनांक 30-08-2022 को मनीष का श्रमिक कार्ड बन चूका है जिससे वो बहुत खुश हैं तथा मोबाइल वाणी को धन्यवाद कर रहे हैं।

मध्यप्रदेश राज्य के गुना जिला से जितेंदर यादव ने मोबाईल वाणी के माध्यम से दीपक से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि उनके आधार कार्ड में उन्हें जन्मतिथि सही करवाना था पर काफी कोशिश करने के बाद भी सही नहीं हो पा रहा था।दीपक ने इस खबर को दिनांक 26-08-2022 को निष्ठा स्वास्थ्य वाणी पर प्रसारित किया था।खबर प्रसारित करने के बाद हमारे सामुदायिक संवाददाता ने खबर को संज्ञान में लिया तथा सीएचसी सेंटर जा कर वाहा सारे दस्तावेज उपलब्ध करा कर आधार कार्ड में सही जन्मतिथि मार्कशीट के द्वारा जमा कर दिया । अतः खबर का असर कुछ इस प्रकार हुआ कि आज दिनांक 30-08-2022 को अब दीपक का आधार कार्ड में सही जन्मतिथि जुड़ चूका है जिससे वो बहुत खुश हैं तथा निष्ठा वाणी को धन्यवाद कर रहे हैं।

मध्यप्रदेश राज्य के जिला गुना से जितेंद्र मगल से साक्षात्कार ले रहे है।मंगल का कहना है कि उनके द्वारा निष्ठा वाणी पर कुछ दिन पहले एक खबर प्रसारित किया गया था। खबर में बताया गया था कि उनके क्षेत्र में चारो तरफ बहुत गन्दगी फैली थी जिससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस खबर को मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया गया साथ ही हमारे सामुदायिक संवाददाता द्वारा नगर पालिक को समस्या से रूबरू कराया गया।अतः खबर का असर कुछ इस प्रकार हुआ कि आज दिनांक 30-08-2022 को सभी कचड़े से भरे जगहों को साफ़ करवा दिया गया है जिससे लोग बहुत खुश हैं और निष्ठा वाणी को धन्यवाद कर रहे हैं।

मध्यप्रदेश राज्य के गुना जिला से जितेंद्र ने निष्ठा वाणी के माध्यम से अंकित से साक्षात्कार लिया।अंकित ने बताया कि उनके द्वारा निष्ठा वाणी पर 28-08-2022 को एक खबर रिकॉर्ड करवाया था। खबर में बताया गया था कि उनका पैन कार्ड काफी प्रयास करने के बाद भी नहीं बन पा रहा था जिसके कारण उनके कई काम नहीं हो पा रहे थे। इस खबर को मोबाईल वाणी के संवाददाता ने संज्ञान में लिया और समस्या से जुड़े सारे डॉक्युमेंट सीएससी सेंटर में उपलब्ध करवा कर पैन कार्ड बनवा दिया । खबर का असर कुछ इस प्रकार हुआ की अब अंकित का पैन कार्ड बन गया है जिससे वो बहुत खुश हैं तथा निष्ठा वाणी को धन्यवाद दे रहे हैं

मध्यप्रदेश राज्य के जिला गुना से जितेंद्र निष्ठा वाणी के माध्यम से विवेक से बात कर रहे है।विवेक बता रहे है कि उनके द्वारा दिनांक 28-08-2022 को एक खबर प्रसारित किया गया था।खबर में बताया गया था कि विवेक का बैंक खता को होल्ड कर दिया गया था जिसे उन्हें काफी दिक्क्तों का समना करना पड़ रहा था। इस खबर को हमारे सामुदायिक संवादाता ने सुना तथा उसके बाद बैंक जाकर अधिकारीयों से बात कि फिर सारे दस्तावेजों को जमा करवा कर वापस खाता चालु करवा दिया गया। खाता वापस चालू हो जाने से विवेक बहुत खुश हैं और निष्ठा वाणी को धन्यवाद दे रहे हैं।

मध्यप्रदेश राज्य के जिला गुना से राजेश बैरागी निष्ठा वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उनका जाति प्रमाण पत्र नहीं बन रहा था । इस खबर को उन्होंने 24/08/2022 को निष्ठा स्वास्थ्य वाणी पर प्रसारित करवाया था। इसके बाद मोबाइल वाणी के संवाददाता के द्वारा सी एस सी सेंटर में जाकर उनका जाति प्रमाण पत्र बनवा दिया गया है जिसके लिए वे निष्ठा स्वास्थ्य वाणी का धन्यवाद दे रहे हैं।

मध्यप्रदेश राज्य के जिला गुना से दिलीप निष्ठा वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उनका श्रमिक कार्ड नहीं बन रहा था । इस खबर को उन्होंने 24/08/2022 को निष्ठा स्वास्थ्य वाणी पर प्रसारित करवाया था। इसके बाद मोबाइल वाणी के संवाददाता के द्वारा सी एस सी सेंटर में संपर्क करके और उनका डॉक्युमेंट ले जाकर उनका श्रमिक कार्ड बनवा दिया गया है जिसके लिए वे निष्ठा स्वास्थ्य वाणी का धन्यवाद दे रहे हैं।

मध्यप्रदेश राज्य के जिला गुना से संजू कुशवाहा निष्ठा वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उनका आयुष्मान कार्ड नहीं बन रहा था । इस खबर को उन्होंने 24 /08/2022 को निष्ठा स्वास्थ्य वाणी पर प्रसारित करवाया था। इसके बाद मोबाइल वाणी के संवाददाता के द्वारा सी एस सी सेंटर में संपर्क करके और उनका डॉक्युमेंट ले जाकर उनका आयुष्मान कार्ड बनवा दिया गया है जिसके लिए वे निष्ठा स्वास्थ्य वाणी का धन्यवाद दे रहे हैं।

मध्यप्रदेश राज्य के जिला गुना से अरुण निष्ठा वाणी के माध्यम से कह रहे है कि उनका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं हो रहा था । इस खबर को उन्होंने 13 अगस्त को निष्ठा स्वास्थ्य वाणी पर प्रसारित करवाया था। इसके बाद मोबाइल वाणी की सहायता से सी एस सी सेंटर में जाकर उनका आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करवाया गया है जिसके लिए वे निष्ठा स्वास्थ्य वाणी का धन्यवाद दे रहे हैं।

मध्यप्रदेश राज्य के गुना जिला से जीतेन्दर यादव ने निष्ठा वाणी के माध्यम से पूरनलाल से साक्षात्कार लिया। पूरनलाल ने बताया कि उनके द्वारा निष्ठा वाणी पर 12-07-2022 को एक खबर रिकॉर्ड करवाया था। जिसमें बताया गया था कि उनका किसान सम्मान निधि सम्बंधित समस्या था। इस खबर को मोबाईल वाणी के संवाददाता ने सुनकर संज्ञान में लिया और सम्बंधित पटवारी अलका से संपर्क किया। आवश्यक डॉक्युमेंट उपलब्ध करवा कर गलत खाता क्रमांक को सही करवाया। समस्या का समाधान होने से से पूरनलाल बहुत खुश हैं तथा निष्ठा स्वास्थ्य वाणी को धन्यवाद दे रहे हैं।