Transcript Unavailable.
मध्यप्रदेश राज्य के बड़वानी जिला के पाटी प्रखंड के भंडारड़ा ग्राम के निवासी मुकेश अलावे ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि दिनांक 05/08/2021 को उनके द्वारा निष्ठां स्वास्थ्य वाणी पर एक समस्या रिकॉर्ड करवाया गया था। जिसमे उन्होंने बताया था कि पिता का निवासी प्रमाण पत्र नहीं बन रहा है। जिसके बाद मोबाइल वाणी के संवादाता राकेश अलावे जी ने इस खबर को सुना और सम्बंधित अधिकारी तक इस खबर को पहुंचाया और सम्बंधित अधिकारी से बातचीत भी किया। इसका असर यह हुआ है कि मुकेश जी के पिता का निवासी प्रमाण पत्र बन गया है। समस्या का समाधान होने से मुकेश जी बहुत खुश है और निष्ठां स्वास्थय वाणी को धन्यवाद दे रहे है।
मध्यप्रदेश राज्य के बरवानी जिला के पाटी ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिंधी के निवासी कलारीया पिता चमायड़ा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की उनके परिवार के 2 सदस्यों का राशन मे आधार अपडेशन नही होने के कारण उनको 10 किलो राशन कम मिल रहा है उनको मोबाइल वाणी से सहायता चाहिए समस्या रिकॉर्ड दिनांक 06/07/2021
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
मध्यप्रदेश राज्य के पाटी ब्लॉक के ग्राम पंचायत पलवट के निवासी सुरसिंग पिता भला ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया उनके पुत्र ललित रावत का आधार कार्ड नही बन रहा है।मोबाइल वाणी से सहायता चाहिए समस्या रिकॉर्ड दिनांक 07/07/2021
मध्य प्रदेश राज्य जिला बड़वानी तहसील बड़वानी ग्राम पंचायत भंडारदा आंबा फल्या के निवासी नाम मुगनेश अलावे ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया उनके लड़के का जन्म प्रमाण पत्र नहीं बन रहा है
मध्यप्रदेश राज्य के बड़वानी जिला के बड़वानी तहसील के ग्राम पंचायत भंडारदा की निवासी मूसली सस्ते ने मोबाइल वाणी से प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की जानकारी सुनी और सुनकर निर्णय लिया कि उनके गांव की महिलाओं को इस योजना का लाभ दिलाऊंगी। इस जानकारी के लिए उन्होंने मोबाइल वाणी को धन्यवाद दिया है
मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के नगर पलसूद कुंडिया में ममता कोचले मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रही हैं उसकी यह समस्या है कि उनका आधार कार्ड गुम गया और आधार कार्ड नहीं बन रहा है वह मोबाइल वाणी की सहायता से उनका आधार कार्ड बन जाए .
Transcript Unavailable.