मध्यप्रदेश राज्य के बड़वानी जिला के सेंधवा ब्लाॅक के ग्राम पंचायत डोंगरगांव की निवासी रिना ब्राहमने ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की उनको मोबाइल वाणी से कोरोना टीकाकरण के दौरान क्या करे या क्या ना करे की जानकारी सुनने को मिली। उन्होंने जानकारी सुनकर यह पहल किया की अब वो टीकाकरण के पहले व बाद में सभी सावधानी का ध्यान रखेंगे। उन्होंने इस अच्छी जानकारी के लिए मोबाइल वाणी को धन्यवाद दिया है।

मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के ग्राम लवाणी सेरजान पिता कुलसिया ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया उनके किसान सम्मान निधि का पैसा नही मिला है उसके लिए सहायता चाहिए।

मध्यप्रदेश राज्य के बड़वानी जिला के सेंधवा प्रखंड के हिंगवा ग्राम से राजाराम आर्य ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वे तीन बार अपने बैंक जा चुके है आधार लिंक करवाने के लिए लेकिन उनका आधार उनके बैंक खाते से लिंक नहीं हो रहा है

मध्यप्रदेश राज्य के बड़वानी जिला के सेंधवा प्रखंड के हेंगवा ग्राम से टीना चौहान ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनके गाँव में एक महीने से ज्यादा दिनों से नल जल योजना के तहत नल में पानी नहीं आ रहा है

मोबाईल वाणी की जानकारी

मध्यप्रदेश राज्य के बडवानी जिलें के सेंधवा तेहसील के ग्राम लवाणी के किसान महारिया के बेटे तुलसी राम ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि कुछ दिन पहले उनके पिता महारिया के द्वारा मोबाइल वाणी पर अपनी समस्या दर्ज कराई थी। उनकी समस्या यह थी कि उनको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल रहा था। इसकी खबर मोबाइल वाणी पर चलाई गयी थी और सबंधित अधिकारी के साथ साझा किया साथ ही बातचीत की गयी। इसका असर यह हुआ है श्री महारिया को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि मोबाइल वाणी की सहायता से प्राप्त हुई।

मध्यप्रदेश राज्य जिला बड़वानी तहसील सिलावद ग्राम पंचायत भंडारदा के गांव धमोड़ी के पटेल फलिया के निवासी नाम जहाबाई ठाकुर पति देव सिंह ठाकुर मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रही हैं इनकी समस्या यह है कि आर्थिक सहायता चाहिए दिनांक 22 /05/2021 को मोबाइल वाणी पर समस्या दर्ज कराई गई है मेरे द्वारा

मोबाईल वाणी पर प्रसारित एक सुंदर कहानी।श्रौताऔ के लिये..एक घर मे पाँच दिए जल रहे थे।एक दिन पहले एक दिए ने कहाँ.. इतना जलकर भी मेरी रोशनी की लोगों को कोई कदर नही है...तो बेहतर यही होगा की मै बुझ जाऊ।वह दिया खुद को व्यर्थ समझकर बुझ गया।जानते हो वह दिया कौन था।वह दिया था उत्साह का प्रतीक। यह देख दुसरा जो शांति का प्रतीक था,कहने लगा..मुझै भी बुझ जाना चाहिए।और शांति का दिया बुझ गया।उत्साह और शांति के दिए बुझने के बाद जो तीसरा दिया हिम्मत का था।वह भी अपनी हिम्मत खो बैठा और बुझ गया।उत्साह शांति और हिम्मत के न रहने पर चौथे दिए ने बुझना ही उचित समझा।चौथा दिया सृमद्धि का प्रतीक था।सभी दिए बुझने के बाद पाचवाँ दिया अकेला ही जल रहा था।हालांकि पाचवाँ दिया सबसे छोटा था।वह निरंतर जल रहा था।तब उस घर में एक लड़के ने प्रवेश किया।उसने देखा उस घर में सिर्फ एक ही दिया जल रहा है।वह खुशी से झुम उठा ।चार दिए बुझने की वजह से वह दुखी नही हुआ बल्कि खुश हुआ।यह सोचकर की कम से कम एक दिया तो जल रहा है।उसनें तुंरत पाचवाँ दिया उठाया और बाकी के चार दिए फिर से जला दिए जानते हो वह पाचवाँ अनोखा दिया कौनसा था।वह था उम्मीद का दिया....इसलिये अपने घर में अपने मन में हमेशा उम्मीद का दिया जलाए रखिये।चाहे सब दिए बुझ जाए लेकिन उम्मीद का दिया नही चाहिए।ये एक ही दिया काफी है बाकी सब दियो को जलाने के लिये।.........खुशिया आयेगी,कुछ समय बाद सब सामान्य होगा उम्मीद का दिया जलाए रखे।

मध्यप्रदेश राज्य के बड़वानी जिले के सेंधवा तहसील के ग्राम लवाणी से भाई राम सोलंकी ने निष्ठा स्वास्थ्य वाणी के माध्यम से राजिम किराड़े से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्होंने मोबाईल वाणी के द्वारा प्रसारित कार्यक्रम के माध्यम से आयुष्मान योजना के बारे में जाना और सभी को आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहिए और इसका लाभ उठाना चाहिए।

मध्यप्रदेश राज्य के बरवानी जिला के सेंधवा तहसील के ग्राम लवाणी से भयराम सोलंकी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से विकास पिता मालसिंग से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया की उनका राशनकार्ड हीं बन रहा सहायता चाहिए।