मध्यप्रदेश राज्य के बरवानी ज़िला से मीनाक्षी सस्ते ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि चुनावी वादे समय की पखडंडी की तरह होते है। प्रचार का वक़्त गुजरने ,वोटिंग हो जाने और परिणाम आ जाने के बाद वादे दूर दूर तक नज़र नहीं आते है। सब महँगा हो चूका है पर कोई ऐसी सरकार नहीं है जो महँगाई को देख सके