जीडीसी में विश्व एड्स दिवस पर कार्यक्रम ______________________ शासकीय कन्या महाविद्यालय, खरगोन में आज दिनांक 01 दिसम्बर 2023 को प्राचार्य डॉ.एम.के.गोखले के मार्गदर्शन में रासेयो इकाई एवं रेड रिबन क्लब द्वारा विश्व एड्स दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम डॉ. धर्मेन्द्र भालसे ने छात्राओं को एचआईवी वायरस एवं एड्स के फैलने के कारण, उनके लिए उपलब्ध दवाइयां और रोकथाम के बारे में समझाया। तत् पश्चात् कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ.आर.के.यादव ने इस बिमारी की उत्पत्ति से जुड़े रोचक तथ्य बतायें। एड्स कैसे फैलता है यह समझाया। एचआईवी से संक्रमित होने में एवं एड्स होने में फर्क समझाया। इसके बाद डॉ.सुनिल सिंह एवं डॉ.पवन नामदवे ने एड्स के फैलने से जुड़ी भ्रांतियों को देर किया। कार्यक्रम में डॉ.सेवंती डावर, डॉ.मोनिका चौहान सहित अन्य शैक्षणिक स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार रासेयो प्रभारी डॉ.रफिया ने माना।