मध्यप्रदेश राज्य के बड़वानी जिला से पाटी ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिंधी के निवासी कोटवाल अलावे ने मोबाइल वाणी से खबर सुनकर अपने पिता श्री देवसिंह जी का बनाया विकलांग प्रमाण पत्र अब वह बहुत खुश है ओर खुश होकर मोबाइल वाणी और पूरी टीम को धन्यवाद दे रहे है। कोटवाल अलावे ने मोबाइल वाणी से खबर सुनकर अपने पिता जी का बनाया विकलांग प्रमाण पत्र।