मध्यप्रदेश राज्य के बड़वानी जिला के सेंधवा ब्लाक के ग्राम हिंगवा से मेहताप गोवले की बहन ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कुछ दिन पहले मेहताप गोवले के द्वारा निष्ठा स्वास्थ्य वाणी पर अपनी समस्या रिकॉर्ड कराई गयी थी। समस्या यह थी की मेहताप गोवले आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं हो रहा था। जिसके बाद मोबाइल वाणी संवादाता ने इनकी सहायता की और मेहताप गोवले के आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करवा दिया है। इसके लिए वे मोबाइल वाणी को धन्यवाद देते है