रोजगार युवाओं को विभिन्न निजी कंपनियों में रोजगार दिलाने के लिए 20 अगस्त को सेंधवा मंडी में रोजगार मेला लगेगा जिला रोजगार अधिकारी टी एस डूडवे ने बताया इसमें सिरपुर की प्रियदर्शनी सहकारी सूत मिल व पितमपुर की प्रतिभा सिंटेक्स सेंधवा की भारतीय जीवन बीमा निगम जुलवानिया की एमीटेक्स इंजीनियरिंग सर्विसेज तथा सेंधवा की सत्यM स्पिनर व इंदौर की नवशक्ति बायो क्रॉप केयर साइंस इंदौर की शिव शक्ति बायो फ़र्टिलाइज़र भोपाल की जय बायो एग्रोटेक घटवा की में कल सुत एग्रो इंडिया बड़वानी की एसआईएस पार्टी खरगोन की यशस्वी अकैडमी टैलेंट आप मैनेजमेंट के पदाधिकारी साक्षात्कार से युवाओं का चयन करेंगे इसमें युवाओं को शैक्षणिक प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज लेकर आना होगा