शिक्षित बेरोजगारो को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु जनपद पंचायत सेंधवा के कृषि उपज मण्डी परिसर में 9 मार्च को तथा जनपद पंचायत कार्यालय परिसर ठीकरी में 10 मार्च को रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा । कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस मेले में आने वाली प्रायवेट कम्पनियों के पदाधिकारियों से सम्पर्क कर, रोजगार मेला में आना सुनिश्चित कराया जाये । जिससे जिले के अधिक से अधिक युवा इस रोजगार मेले का लाभ प्राप्त कर सके । जिला रोजगार अधिकारी श्री टीएस डूडवे ने बताया कि इन रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनियों के प्रतिनिधि उपस्थित होकर सेल्स आफिसर, बीमा सलाहकार, सुरक्षा गार्ड, मशीन आपरेटर, टेªनी टेक्नीशियन के रूप में युवाओं का चयन साक्षात्कार के पश्चात करेंगी । इच्छुक युवा अपने मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्रों एवं उसकी छायाप्रति जाति, रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, 3 स्वयं के पासपोर्ट फोटो के साथ उपस्थित हो सकते है।