मध्यप्रदेश राज्य के बरवानी जिला से सावन ने मोबाईल वाणी के माध्यम से प्रकाश नरगावे से बातचीत की पाटी - ग्राम के बुदि निवासी प्रकाश नरगावे ने बताया कि भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाआयुष्मान भारत कार्ड नही बनने से नही मिल पा रहा निःशुल्क इलाज ,कार्ड बनवाने हेतु वो लोक सेवा केंद्र भी गए किन्तु अवकाश के बाद आने को कहा गया। अतः उन्होंने निष्टा स्वावस्थ वाणी के माध्यम से कार्ड उपलब्ध करवाने के गुहार लगाई है।