Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
MSW और BSW के छात्रों को विजित कराया गया।
Transcript Unavailable.
क्यूएस ग्लोबल रैंकिग में आईआईएम इंदौर 1 पायदान फिसल कर 27 वी रैंक पर आया
दादा गुरु का कहना है कि नर्मदा साक्षात भवानी का स्वरूप है। नर्मदा हमारे जीवन का आधार है। कसरावद (खरगोन)। तीर्थनगरी ओंकारेश्वर से पुण्य सलिला मां नर्मदा को प्रदूषण मुक्त करने के उद्देश्य को लेकर संत एवं नर्मदा भक्त दादा गुरु ने सोमवार से नर्मदा सेवा परिक्रमा यात्रा के द्वितीय चरण का श्रीगणेश किया है। जयघोष के साथ शुरू हुई यात्रा में भक्त भजन-कीर्तन करते हुए आगे बढ़ रहे थे। मंगलवार को यात्रा तेली भट्याण पहुंची, जहां दादा गुरु ने निमाड़ के प्रसिद्ध संत सियाराम बाबा के दर्शन कर रामायण पाठ भी किया। यात्रा के दौरान दोपहर करीब ढाई बजे दादा गुरु मलगांव के एक खेत पहुंचे। यहां बक्खर चला रहे किसान के साथ उन्होंने करीब दस मिनट तक बक्खर चलाया। उनके चल रहे नर्मदा भक्त वेदांश तिवारी ने बताया कि दादा गुरु गत तीन वर्षों से भी अधिक समय से निराहार रहकर केवल नर्मदा जल पर निर्भर हैं। दादा गुरु का कहना है कि नर्मदा साक्षात भवानी का स्वरूप है। नर्मदा हमारे जीवन का आधार है। नर्मदा और पावन तटों को प्रदूषण से बचाना हम सबका परम कर्तव्य है। दादा गुरु नर्मदा परिक्रमा यात्रा के माध्यम से देशवासियों को नदियों, पर्वतों, जंगलों और गाय को बचाने का संदेश दे रहे हैं। दादा गुरु ने यमुना परिक्रमा, पद यात्रा भी की है।
दो शावकों के साथ घूम रही मादा तेंदुआ: नावघाटखेड़ी क्षेत्र में दिखे पगमार्क, घर में बंधे बकरे का किया शिकार।
Transcript Unavailable.
एचआईवी के लक्षण तो यह डेवलप होने में लगभग 7 से 14 दिन का समय लगता है उससे पहले विंडो पीरियड होता है की समस्या होती है साथ में डेवलप होती है यदि हम बात करें उसके अलावा क्या होता है तो उसके अलावा गले में खराश गले में क्या होता है डिस्टर्ब होने लगते हैं और काफी बार क्या होता है कि महिलाओं में अनवांटेड ब्लीडिंग बहुत ज्यादा होती है लक्षण होता है उसके अलावा क्या होता है की बॉडी में हर जगह होना दिखाई देते हैं यह समस्या भी होती है उसके अलावा क्या होता है कि जो मुंह में छाले हो सकते हैं
हमारी बॉडी के सर्कुलेटरी सिस्टम का सबसे अहम अंग है जिसे हमारे शरीर का पंपिंग हमें क्यों है यह जानते हैं कि आखिर यह दिल हमारे लिए इतना जरूरी क्यों होता है दिल हमारे शरीर में एक पंपिंग मशीन की तरह काम करता है यह शरीर में बाई तरफ होता है और एक व्यस्त के दिल का वजन 300 ग्राम के बराबर होता है यानी कि हमारा दिल सभी ऑक्सीजन से भरपूर शरीर में फ्यूल की तरह काम करता है जिससे हमारे शरीर के बाकी सब अंगों की गाड़ी आगे बढ़ती है तो इसे हार्ट अटैक ही मशीन में हुई किसी खराबी से होता है