मध्यप्रदेश राज्य के खंडवा जिला से नम्रता कनोजिया मोबइल वाणी के माध्यम से कविता डाकसे जी साक्षात्कार लिया यही। जिसमें उन्होंने बताया कि जलवायु परिवर्तन से आम लोगों पर क्या प्रभाव पड़ रहा है बच्चों पर क्या प्रभाव पड़ रहा है बड़ी जिंता का विषय है। यह प्रयास किया जाना चाहिए की फसलों की नयी किस्म खास कर जो तापमान वृद्धि सहन कर सके ऐसे फसलों को उगाना चाहिए। कसानों को भी परम्परिक ज्ञान और व्यवाहिरक विधियां सुचना प्रोधौगिकी एवं तकनीक की जानकारी देना चाहिए। सब्जी उगने के लिए जल प्रबंधन से पानी की खपत को कम किया जा सकता है । हमें अधिक से अधिक पौधे लगाना चाहिए हरयाली को बढ़ावा देना चाहिए। इस प्रकार जलवायु परिवर्तमन को कम कर सकते है और किसानों के व्यवसाय को बच्चों के भविष्य के लिए आगे बढ़ा सकते हैं