मध्यप्रदेश राज्य के खंडवा जिला के पंधाना तहसील से काशी राम सिसोदिया ने मोबाईल वाणी के माध्यम से नूरी बाई से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि वे निष्ठा स्वास्थय वाणी की नियमित श्रोता है, निष्ठा स्वास्थय वाणी सुनने के नूरी बाई को श्रमिक कार्ड बनवाने के बारे में जानकारी मिली । जानकारी मिलने के बाद नूरी बाई ने अपना श्रमिक कार्ड बनवा लिए है। जिसके लिए वे निष्ठा स्वास्थ्य वाणी को धन्यवाद दे रही हैं।