मध्यप्रदेश राज्य के खंडवा जिला से प्रभुलाल मशानि ने मोबाईल वाणी के माध्यम से सुषमा जी से बातचीत की।बातचीत में उन्होंने बताया कि वे निष्ठा स्वास्थ्य वाणी पर अपनी समस्या रिकॉर्ड किया था। समस्या यह थी कि लॉकडाउन के कारण आर्थिक स्तिथि ख़राब हो गई थी वे राशन अदि सामान नहीं खरीद पा रहे थे। इसके बाद इन्हे ग्राम वाणी और आईवाईआरसी संस्था के सहयोग से 3000 रूपये की आर्थिक मदद किया गया। जिससे सुषमा जी ने अपने रोजाना के सामान आदि खरीदें। ग्राम वाणी और आईवाईआरसी संस्था के द्वारा कोरोना काल मे आर्थिक सहायता मिली इस सेवाकार्य के लिए धन्यवाद दिया।