मध्यप्रदेश राज्य के खंडवा जिला से नम्रता कनौजिया ने मोबाईल वाणी के माध्यम से आशा कनौजिया से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले निष्ठा स्वास्थ्य वाणी पर अपनी समस्या दर्ज करावी थी कि लॉकडाउन में इनके घर की आर्थिक स्तिथि ठीक नहीं थी और साथ ही घर का राशन भी ख़त्म हो चूका था। इसके बाद ग्राम वाणी और कोलेबरेशन कनेक्ट फॉर चेंज संस्था के सहयोग से आशा कनौजिया को 3 हजार रूपये का सहयोग मिला। जिससे उन्होंने अपने घर का राशन लिया और बिजली बिल आदि भरा तथा उन्होंने अपनी दवा भी ली। जिसके लिए वे ग्राम वाणी और कोलेबरेशन कनेक्ट फॉर चेंज संस्था तहे दिल से शुक्रिया कर रहें।