राशन कार्ड का हेल्पलाइन नंबर चाहिए ?
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़ा जा सकता है ?
अटल पेंशन का हेल्पलाइन नंबर चाहिए ?
जानना चाहते है अटल पेंशन के बारे में ?
क्या 2024 तक पेंशन में वृद्धि हो सकती है ?
अपने खाता से दूसरे खाता में पैसे ट्रांसफर कैसे करे ?
Comments
नमस्कार श्रमिक वाणी झारखंड खाद्य आपूर्ति विभाग संख्या दृष्टिबाधित लोगों के लिए इसे दिल को छू लेने वाला कैसे बनाया जाए जितनी जल्दी हो सके साझा करें और मैं पंचायत भवन की ओर से विजय कुमार सौ प्रतिशत दृष्टिबाधित यानी सौ प्रतिशत गोरा ग्रामीण कुमार रेडिंग हूं । झारखंड राज्य का मोबाइल नंबर चार शून्य नौ पाँच छह शून्य चार सात आठ चार शून्य नौ पाँच पर है । शून्य हजार सत्रह मैं यह कहना चाहता हूं कि विकलांग व्यक्ति , यानी दृष्टिबाधित लोगों को अंतर्मुखी कैसे बनाया जाए । हमारे झारखंड खाद्य प्रतिलिपि विभाग का नंबर जल्द से जल्द पेश करें और मैं सभी लोगों यानी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से अनुरोध करता हूं । मामला दर्ज करें और इसे जल्द से जल्द प्रसारित करें ताकि हम इसके लाभ के लिए कोई समाधान ढूंढ सकें । प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना , अब आवास योजना या गाँव , सरकार के लोगों को जो भी लाभ मिल रहा है , हमें उसका लाभ उठाना है ।
एटीएम कार्ड कैसे चालू करे ?
एसबीआई बैंक का खाता खुलवाने के बारे में जानकारी चाहिए ?
राशन कार्ड के लिए हेल्पलाइन नंबर चाहिए ?
Comments
Transcript Unavailable.
March 23, 2024, 10:48 a.m. | Tags: int-PAJ