नमश्कार श्रोताओं श्रमिक वाणी पर मैं राहुल कुमार यादव उत्तर प्रदेश इटावा जिला से मैं जानना चाहता हूँ की उत्तर प्रदेश इटावा जिला का समज विकास कल्याण का मुझे नंबर चाहिए था पेंशन विभाग का तो अगर किसी के पास हो तो हमे देने का कष्ट करें
नमश्कार श्रोताओं मैं राहुल कुमार यादव यूपी उत्तर प्रदेश डिस्ट्रिक्ट इटावा से जिले से बात कर रहा हूँ। यूपी की जो विकलांग पेंशन है वो कब आएगी हमारी पूरी साझा मंच के टीम से रिक्वेस्ट है की आप ये सवाल का जवाब देने का कष्ट करें थैंक यू सो मच
Comments
मैं राहुल कुमार यादो, उत्तर प्रदेश जिला इटावा से बात कर रहा हूँ. मेरा एक सवाल है की उत्तर प्रदेश की पेंशन कब आएगी?
Comments
मेरा नाम राकेश यादो है इटारसी होशंगाबाद, मध्यपरदेश से बोल रहा हूँ पूर्ण रूप से दृष्टिहीन दिव्यांग। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सुना है की गरीब वर्ग को मकान दिया जाता है. मान लिया जाए जिसके पास आय का कोई श्रोत नहीं है और उस व्यक्ति के पास रहने को आवास भी नहीं है, आय की व्यवस्था भी नहीं तो क्या सरकार उसको भी आवास दे रही है. और दे रही है तो किस आधार पे दे रही है?
Comments
श्रोताओं को नमस्कार राहुल कुमार यादव उत्तर प्रदेश इटावा से बात कर रहा हूँ,और मेरा एक सवाल है की जो विकलांगों की जो पेंशन आ रही है उसमे केवाईसी हो रही है तो मैं आपको बताना चाहूँगा साथियों की हमारा जो मैंने पेंशन ऑनलाइन करते वक़्त जो मोबाइल नंबर लगाया था वो नंबर हमारा खो गया है। मैंने फ़ोन करके बंद भी करा दिया था वो बंद भी हो गया है तो अब वो निकल नहीं रहा है क्यूंकि एक साल से ऊपर हो गया है तो अब मैं केवाईसी कराऊ तो अब मोबाइल नंबर नहीं है तो क्या मेरा मोबाइल नंबर चेंज हो सकता है अगर किसी भाई बहन को मालुम हो तो हमे बताए की हमारा मोबाइल नंबर चेंज हो सकता है या नहीं और मैं बहुत बहुत साझा मंच टीम का आभारी हूँ थैंक यू सो मच।
Comments
श्रोताओं को नमस्कार मैं राहुल यादव बात कर रहा हूँ , यूपी उत्तरप्रदेश इटावा ज़िले से और मैं टोटली ब्लाइंड हूँ मैं अपना ई श्रम कार्ड बनवाया है जिसमे कि मेरा मामा जी का मोबाइल नंबर लग गया है मैं अपना मोबाइल नंबर लगाना चाह रहा हूँ क्या अब चेंज हो सकता है या नहीं मैं साझा मंच से ये पूछना चाहता हूँ अगर हो सकता है तो कैसे होगा प्लीज मुझे साझा मंच मोबाइल वाणी पर रिकॉर्ड कर के बताए
Comments
सर मैं राहुल यादव यूपी उत्तरप्रदेश इटावा जिला के । मेरा एक सवाल है कि आ जो यहाँ पे सरकारी योजनाए चल रही है जो चलाई जाती हैं सरकार की तरफ से ।क्या तो उनमे मुझे ये बताइये कि ब्लाइंड स्टूडेंट को क्या क्या मिल सकता है। अभी तक मेरे को कोई लाभ नहीं मिला है। तो मुझे ये बताइये ब्लाइंड बच्चों को क्या क्या मिल सकता है ?विकलांग लोगों को
नमस्कार मैं राहुल यादव बात कर रहा हूँ यूपी डिस्ट्रिक्ट इटावा से। मेरा एक सवाल है कि मैंने अपना जॉइंट खाता करवा दिया है मेरी जॉइंट खाता में पेंशन आ सकती है या नहीं आ सकती है मुझे बताए क्योंकि मैं ब्लाइंड हूँ और मेरे पापा के खाते से जॉइंट है।तो आपलोग मुझे ये बता दें कि जॉइंट खाता में पेंशन आएगी यदि आएगी तो कैसे आएगी और अगर नहीं आएगी तो क्यों नहीं आएगी
उत्तरप्रदेश राज्य के इटावा ज़िला से राहुल कुमार यादव ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनका जॉइंट खाता है और बैंक मैनेजर उनका पर्सनल खाता नहीं खोल रहे है। इस कारण उनका पेंशन नहीं आ पा रहा है। इसके लिए उन्हें क्या करना होगा ?
Comments
उत्तरप्रदेश राज्य के इटावा ज़िला से राहुल कुमार यादव ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानना चाहते है कि क्या उज्जवला योजना का लाभ अभी भी मिल रहा है ? इसका लाभ कैसे ले सकते है ?
Comments
Transcript Unavailable.
June 12, 2022, 10:35 p.m. | Tags: information