नमस्कार मैं रिंकू दिल्ली के मयूरविहार इलाके से बात कर रहा हूँ साझा मंच मोबाइल वाणी के पूछो और जानो के कार्यक्रम के माध्यम से मैं ये जानना चाहता हूँ कि यूपी पेंशन का आवेदन यदि हम कर देते है तो आवेदन करने के कितने मंथ के बाद में पेंशन प्रारम्भ हो जाती है इसकी जानकारी दें
नमस्कार साथियों ,मैं रोहित कालकाजी से,पूछो और जानो कार्यक्रम में हमारा एक सवाल है कि दिव्यांग प्रमाण पत्र कहाँ बनेगा और कैसे बनेगा ?
Comments
नमस्कार श्रोताओं मै सुजीत साझा मंच मोबाइल वाणी से मेरे साथ है रोहित मावरची इनका एक सावल है साझा मंच पे तो आइये सुनते हैं। नमस्कार मैं रोहित दिल्ली से मुझे ये जानकारी चाहिए कि दिव्यांगजन का राशन कार्ड कैसे बनवाया जाए और इसमें कौन कौन से डोकोमेंट की रिक्वारमेंट होती है और ये कैसे बनवाया जाएगा और के कहाँ से बनेगा और इसमें राशन कितना प्रोवाइड होता है तो प्लीज इसकी जानकारी बताइये और ये राशन कहाँ से मिलेगा। धन्यवाद
नमस्ते सर ,मैं दिल्ली भजनपुरा क्षेत्र से अपनी बात बता रहा हूँ सर जी। मेरा नाम जैलुन अंसारी है। मैं मोबाइल वाणी साझा मंच से अपील करना चाहता हूँ अपील कर रहा हूँ कि प्रधान मंत्री योजना मकान गरीबों के लिए जो मकान रहने के लिए जो योजना है उस योजना के तहत हमने अभी सहायता के लिए जरुरत है। रहने के लिए माकन के लिए वो कैसे मुझे उसका लाभ मिले कैसे मेरा मकान रहने के लिए हो ये मैं मोबाइल वाणी साझा मंच अपील करता हूँ कि मुझे इसके बारे में सहता दिलाई जाये। मेरे पास रहने के लिए सर छुपाने के लिए साधन नहीं है और ना ही कोई घर है। मैं विकलांग अँधा हूँ दोनों आँखों से
Comments
दिल्ली के कालकाजी गोविंदपुरी से रोहित ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहते है कि लेबर कार्ड कहाँ बनता है और इसके लिए कौन से दस्तावेज़ लगते है ?
Comments
Transcript Unavailable.
Jan. 13, 2022, 7:59 p.m. | Tags: information