मेरा नाम गुड्डू है ,श्री राम कॉलोनी में ,मेरा राशन कार्ड बना हुआ नहीं है ,मैं राशन कार्ड बनवाना चाहता हूँ ,मज़दूर आदमी हूँ
मेरा नाम सुभाष कुमार है,मैं श्री राम कॉलोनी खजुरी में निवास है मेरा ,और मेरा सिक्योरिटी गार्ड में नौकरी कर रहा हूँ मैं जेडीजी में ,वहां पर मेरे को बिना इनफार्मेशन के हटा दिया गया है ,क्या उसके लिए कोई प्रावधान है और इसमें समय सीमा क्या होती है उम्र की
मैं वसीउल्लाह, रोहिणी सेकक़्टर बिस दिल्ली से, सॉ प्रतिशत ब्लाइंड हूँ। मैं ये जानकारी चाहता हूँ मेरे आधार कार्ड में मेरा जन्म तिथि गलत है। तो मेरा जन्म तिथि सही होगा या नहीं?
मेरा नाम संजीदा है ,मैं श्री राम कॉलोनी से बोल रही हूँ ,मुझे अपना राशन कार्ड का फोटो हटवा कर दूसरे का लगा हुआ है ,अपना लगवाना है और मेरा नाम सही करवाना है राशन कार्ड का।
हफ्ते में कितने दिन कंपनियों में काम करना चाहिए ,इसकी जानकारी चाहिए और अधिक काम लेते है तो कहाँ शिकायत करें ?
नीलेश कुमार जिंदल है ,मैं दिल्ली 94 श्री राम कॉलोनी में रहता हूँ ,नियर सोनिया विहार ,ये ई श्रम कार्ड ,लेबर कार्ड बनवाने के लिए क्या करना पड़ेगा ,कहाँ जाना पड़ेगा ।
Comments
मेरा नाम रोहित कुमार है ,मैं कालकाजी गोविंदपुरी नई दिल्ली से हूँ ,मेरा एक सवाल है कि कास्ट सर्टिफिकेट कितने साल के बाद रेन्यु करवाना पड़ता है और रेन्यु करवाने के लिए कहाँ जाना पड़ता है और ये भी जानना है कि कास्ट सर्टिफिकेट कितने साल तक वैलिड रहता है
Comments
जो प्रधान मंत्री जी की गैस कनेक्शन की उज्ज्वला स्कीम है ,उसमे क्या हम नेत्रहीन ,विकलांग लोगों को भी कनेक्शन मिल सकता है। मिल सकता है तो क्या करना पड़ेगा ?स्त्री या पुरुष कोई भी ले सकता है क्या?नई दिल्ली से बोल रहा हूँ ,इसकी जानकारी देने की कृपा करें। धन्यवाद
Comments
दिल्ली के श्री राम कॉलोनी से शाहबाज़ ,श्रमिक वाणी के माध्यम से यह जानना चाहते है कि इन्हे कोरोना टीका का एक डोज़ लग चुका है। दूसरी डोज़ कहाँ लगेगी ,इसकी जानकारी चाहिए।
Comments
दिल्ली के श्री राम कॉलोनी से अरबाज़ ,श्रमिक वाणी के माध्यम से यह जानना चाहते है कि इन्हे कोरोना टीका का एक डोज़ लग चुका है। दूसरी डोज़ कब लगेगी ,इसकी जानकारी चाहिए
Comments
Transcript Unavailable.
Sept. 11, 2023, 12:48 p.m. | Tags: int-PAJ