नमस्कार आदाब मेरे पीएफ में नंबर गलत हो गया है आधार कार्ड का तो कैसे सुधारे ?
मोबाइल वाणी संवाददाता साकेत जी कासन से ,एक हमारे मज़दूर साथी बता रहे थे कि जो हमारा दीपावली में बोनस का पैसा मिलता है ,तो पैसा क्या कंपनी हमे हमारे पैसे में से काट के देती है या वो अपने में से देती है ,तो ये जानकारी चाहते है ,इसके लिए धन्यवाद
Comments
मेरा नाम अनन्या कुमारी है ,मैं कासन मानेसर से बोल रही हूँ ,आधार कार्ड में क्या क्या लगता है ,कैसे बनता है ,ये जानकारी चाहते है ,धन्यवाद
Comments
साकेत जी कासन से, एक मज़दूर साथी बता रहे थे, की हमारा जो कार्ड बना है. ईएसआई कार्ड में पैसे जमा नहीं हो रहा है. जबकि इनका पैसा छह महीना से कट रहा है, लेकिन ठेकेदार जमा नहीं कर रहा है. इसके लिए क्या करें?
Comments
मैं कासन से बोल रही हूँ, हमारी बेटी का अभी आधार कार्ड नहीं बना है। उसका जन्म तिथि नहीं मिल रहा है, कैसे बनेगा?
Comments
मोबाइल वाणी संवादाता साकेत जी कासन से, एक मज़दूर महिला बिहार की रहने वाली थी। वो बता रही थी की, अभी हम हरियाणा में रहते हैं लेकिन राशन कार्ड बिहार का बना हुआ है। तो क्या यहां हरियाणा में राशन मिलेगा या नहीं मिलेगा?
Comments
मैं पंजाब में पहले रहता था लुधियाना में तो वहाँ से हम आ गए गुड़गावं, मानेसर। तो वहाँ हम को एजेंसी से इंडियन गैस वहाँ से हमको यहां जो एजेंसी से गैस मिलेगा यहां कैसे मिलेगा? सुझाव चाहिए। इनका कहना है कि, हम पहले पंजाब में रहते थे तो ये अपना सिलेंडर को ट्रांसफर कराना चाहते हैं गुड़गांव में, आईएमटी मानेसर में तो इनके लिए क्या दस्तावेज़ चाहिए?
Comments
मोबाइल वाणी संवादाता साकेत कासन से ,एक मजदुर साथी बता रहे थे कि हम बिहार का हमारा राशन कार्ड है और हम हरियाणा में रहते हैं तो क्या उनका हरियाणा में राशन मिलेगा या नहीं मिलेगा ?अगर मिलेगा तो किस प्रकार मिलेगा?इसके लिए वे जानकारी चाहते थे साझा मंच द्वारा ,इसके लिए धन्यवाद करता हूँ
Comments
मोबाइल वाणी संवाददाता साकेत जी ,कासन से ,एक मज़दूर साथी बता रहे थे कि हमे कंपनी में पांच साल से काम किया।लेकिन मैंने ईएसआई से कभी दवा नहीं लिया ,न कोई दिक्कत नहीं आई। तो मैं ये चाहता हूँ कि जो हमारा पैसा ईएसआई का कटता है ,वो पैसा मिलेगा या नहीं मिलेगा ,अगर मिलेगा तो किस दस्तावेज़ ,किस तरीक़े से मिलेगा ,ये बताए
Comments
नमस्कार आदाब सत्रियकाल दोस्तों मैं रवि मानेसर से बताना चाहता हूँ की मेरे साथ राहुल जी है। राहुल जी की समस्या क्या है इनको यूएएन नंबर से दो दो है और इनके बैलेंस चेक करने के लिए हम कोशिश हम करते है यूएएन नंबर से पीएफ के तो चेकिंग नहीं हो पा रही है। दिक्कत क्या हो रहा है की, आधार कार्ड में इनके दो यूएएन नंबर जुड़ गया हुआ है। तो इसको अलग अलग कैसे करे, इसके बारे में मुझे जानकारी चाहिए धन्यवाद।
Comments
Transcript Unavailable.
Sept. 25, 2022, 6:09 p.m. | Tags: information