नमस्ते सर ,मैं दिल्ली भजनपुरा क्षेत्र से अपनी बात बता रहा हूँ सर जी। मेरा नाम जैलुन अंसारी है। मैं मोबाइल वाणी साझा मंच से अपील करना चाहता हूँ अपील कर रहा हूँ कि प्रधान मंत्री योजना मकान गरीबों के लिए जो मकान रहने के लिए जो योजना है उस योजना के तहत हमने अभी सहायता के लिए जरुरत है। रहने के लिए माकन के लिए वो कैसे मुझे उसका लाभ मिले कैसे मेरा मकान रहने के लिए हो ये मैं मोबाइल वाणी साझा मंच अपील करता हूँ कि मुझे इसके बारे में सहता दिलाई जाये। मेरे पास रहने के लिए सर छुपाने के लिए साधन नहीं है और ना ही कोई घर है। मैं विकलांग अँधा हूँ दोनों आँखों से

Comments


Transcript Unavailable.
Download | Get Embed Code

July 23, 2021, 12:42 p.m.