बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला के पूसा ब्लॉक से पंकज कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहना चाहते है कि उनकी पत्नी स्वर्गीय अंजना कुमारी जो जीविका परियोजना में सामुदायिक समन्वय के पद पर कार्यरत थी। उनकी मृत्यु 18 अगस्त 2020 को कार्यालय से घर आने के क्रम में दुर्घटना ग्रस्त हो गयी थी। उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान एक लाख चौतीस हजार खर्च हुए इस राशि को स्वास्थ्य बीमा जीविका के माध्यम से कराया गया था। इसका क्लेम उन्होंने पैरामाउंट सहायता सेवा के पास किया था परन्तु सेवा प्रदाता उनके द्वारा उपलब्ध कराये गए कागजात को अधूरा मानते हुए क्लेम की गयी राशि का भुगतान नहीं कर रही है।

Comments


Transcript Unavailable.
Download | Get Embed Code

July 31, 2021, 12:22 p.m.