बिहार राज्य के शेखपुरा जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता जानकारी देती हैं कि पानी की समस्या को लेकर शेखपुरा-शेखोपुरसराय मुख्य मार्ग पर स्थित डीह लोदीपुर गाँव के ग्रामीण ने सड़क जाम किया । भीषण गर्मी में पानी की समस्या को लेकर सभी लोग परेशान हैं और इसी समस्या के कारण लोदीपुर ग्राम गांव के ग्रामीण ने सड़क जाम कर अपना विरोध प्रदर्शन दिखाया जताया । जनप्रतिनिधि और अधिकारी आकर सिर्फ आश्वासन देकर चले जाते हैं और समस्या का हल नहीं हो पाता । इसी कारणवश लोदीपुर गांव के ग्रामीण में सड़क को जाम कर दिया । सुबह 9:00 बजे से ही सड़क जाम है । यातायात में काफी दिक्कत आ रही है । यहां तक की बाइक को भी जाने नहीं दिया जा रहा है । जाम के कारण लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत हो रही है और लोग काफी परेशान भी है ।

Comments


Transcript Unavailable.
Download | Get Embed Code

May 4, 2021, 10:07 a.m. | Tags: water   governance