बिहार राज्य के रोहतास जिला ,चेनारी प्रखंड से प्रिन्स कुमार ने बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि मालीपुर गाँव के पंचायत मालीपुर में वृद्ध व्यक्ति ,जिनका वर्ष 65 हो चूका है। वृद्ध व्यक्ति ने मुखिया से एवं ब्लॉक में दो बार वृद्धा पेंशन बनवाने के लिए गए। वृद्ध व्यक्ति की शिकायत है कि सूचि से मुखिया ने उनका नाम काट दिया है और ब्लॉक में भी उनको इस पर कोई जानकारी नहीं दे है ।

Comments


Transcript Unavailable.
Download | Get Embed Code

May 20, 2021, 3:58 p.m. | Tags: govt entitlements   PRI   pension   elderly