बिहार राज्य के शेखपुरा जिला के अरियरी प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता प्रभात कुमार ने पंचायत वरुणा अंतर्गत दाउदपुर ईटावा निवासी परमेश्वर यादव से साक्षात्कार लिया।जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि उनकी उम्र 75 वर्ष से अधिक हो गयी है। इसके बाद भी इन्हें वृद्धा पेंशन का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है। वर्तमान मुखिया के द्वारा गाँव में कोई भी विकास कार्य नहीं किया गया है।ग्राम में सड़क और नाले की स्थिति बेहद ही खराब है। वर्षा के दिनों में सड़क पर कचरा जमा हो जाता है। पिछले 15 सालों से लगातार पैसे के बल पर एक ही व्यक्ति मुखिया पद पर आसीन है। जिसके कारण ग्राम का विकास पूरी तरह से अवरुद्ध है। कोरोना काल में बाहर से आये मजदूरों को भी मुखिया के द्वारा कोई सुविधा प्राप्त नहीं हुई थी

Comments


Transcript Unavailable.
Download | Get Embed Code

April 23, 2021, 11:32 a.m. | Tags: government scheme   PRI   elderly   pension   interview   govt entitlements