शर्म नहीं ,सम्मान है हिंदी ही हमारा अभिमान है आज का दिन ख़ास है। आज ही के दिन यानि 14 सितम्बर 1949 को भारत की संविधान सभा द्वारा हिंदी भाषा को राजभाषा का दर्ज़ा मिला और इसी के सम्मान में साल 1953 से प्रतिवर्ष हिंदी दिवस आधिकारिक रूप से मनाया जाता आ रहा है। हिंदी दिवस मानाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषा का महत्व को उजागर करना और हर क्षेत्र में हिंदी भाषा के उपयोग को बढ़ावा देना है।
नमस्कार श्रोता मेरा नाम प्रियंका कुमारी अनगराम बालीगंज पोस्ट मथुरा जिला नालंदा से बोल रही हूं। मैं बताना चाहती हूँ कि हमें ऑल सब्जेक्ट के अलावे हमें इंग्लिश और हिंदी में ज्यादा फोकस करना चाहिए क्योंकि इंग्लिश एक ऐसा भाषा है जिससे हम पूरे दुनिया में घूम सकते हैं और इसके द्वारा हम बातचीत कर सकते आसानी से। क्योंकि ये इंटरनेशनल लैंग्वेज है हर राज्य हर देश भारत देश में यह भाषा बोली जाती है इसलिए हमें लैंग्वेज पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए और मोबाइल वानी का धन्यवाद।