Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के मधुबनी ज़िला से चन्द्रिका ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि हुनरबाज़ की सभी कहानी पसंद आई। उन्हें बहुत सारी जानकारी मिली। उन्हें यह अच्छा लगा कि पुराने कपड़ों को भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है। जैसे पुराने कपड़ों को न फेंक कर छोटे टुकड़ा बनाए और इससे गद्दा व तकिया बना सकते है। पेंट और शर्ट का जो बड़ा कपडा रहता है ,उससे छोटे बच्चों का स्कर्ट ,टॉप बना सकते है
झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला के केंदुवाटांड़ से आशीष रंजू ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि अगर दो बीघा जमीन मिल जाए तो वो कई तरह के व्यापार कर सकते है। जैसे कि पोल्ट्री फार्म ,राशन दुकान। ऐसे में इनको फायदा तो होगा ही साथ ही क्षेत्र के लोगों को पास में ही राशन मिल जाएगा
बिहार राज्य के मधुबनी ज़िला से बेबी देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहें हैं कि, इन्हें हुनरबाज़ का कार्यक्रम काफी अच्छा लगा तथा इन्होने हुनरबाज़ का कार्यक्रम में मिटटी का फ्रिज बनाना सिख कर उसे इस्तेमाल किया और काफी अच्छा लगा
बिहार राज्य के मधुबनी से बेबी कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहीं हैं कि, इन्हें हुनरबाज़ का कार्यक्रम सभी अच्छे लगते हैं लेकिन इस कार्यक्रम की दूसरी कड़ी जिसमे केले की खेती से सम्बंधित जानकारी थी वो ज्यादा अच्छी लगी थी
बिहार से बेबी कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहीं हैं कि, इन्हें हुनरबाज़ का फेर बदल वाला कार्यक्रम अच्छा लगा और इन्होने इस कार्यक्रम से प्रेरित हो कर अपना चूल्हा बदला। पहले ये लकड़ी में खाना बनाती थीं जिस से समय भी अधिक लगता था और धुआं के कारण बिमारी भी होती थी। लेकिन अब गैस की वजह से समय और सेहत दोनों की बचत होती है
बिहार राज्य के मधुबनी से बेबी देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से एक व्यक्ति आकाश से बात कर रहीं हैं, आकाश कह रहें हैं कि,हुनरबाज़ कार्यक्रम काफी रोचक जानकारियां जीवन के सम्बन्ध में देता है, तथा इस कार्यक्रम में नए रोज़गार के सम्बन्ध में भी काफी अच्छी जानकारियां दी जाती हैं, इसी लिए इन्हें हुनरबाज़ काफी अच्छा लगता है। तथा आकाश का कहना है की इन्हें ध्रुव तारा वाली कड़ी संख्या काफी अच्छी लगी थी, और इनका ध्रुव तारा इंटर की पढ़ाई अच्छे से करना है।
बिहार राज्य के मधुबनी से आशीष मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहें हैं कि, इन्होने हुनरबाज़ का कड़ी संख्या 9 सुना था जिसमें पार्लर खोलने की जानकारी दी जा रही थी। इनका कहना है की महिलाओं के लिए पार्लर एक बहुत ही cअच्छा आय का स्रोत है
बिहार राज्य के जिला मधुबनी के मझौरा से रोहित कुमार मंडल मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहें हैं कि, इन्हें हुनरबाज़ कार्यक्रम काफी अच्छा लगता है तथा इनका कहना है की बच्चों को शिक्षा के साथ साथ जीवन जीने का तरीक़ा भी सिखाया जाता है
बिहार राज्य के जिला समस्तीपुर से माला कुमारी ने हुनरबाज़ के विषय पर रवि कुमार से साक्षात्कार लिया। रवि कुमार ने बताया हुनरबाज़ कार्यक्रम अच्छा कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम से सीखा नीम्बू के रस को पेपर पर लिखकर मोम से लिखने पर कुछ समय बाद लाइट में वह लिखा हुआ नाम दिखने लगता है और केले के पेड़ के विभिन्न भागो का विभिन्न तरीको से उपयोग किया जा सकता है। और उनका सपना है कि वे अपने जीवन में एक अच्छा इंसान बने।