बिहार राज्य के जिला रोहतास से निष्ठां बता रही है कि उन्हें मोबाइल वाणी सुनने में बहुत अच्छा लगता है। साथ ही कह रही है कि मोबाइल वाणी के माध्यम से उन्हें अनेक प्रकार की जानकारी मिलती है जैसे लड़कियों की शादी की सही उम्र,पानी का बचाओ आदि
बिहार राज्य से हमारी श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि उनके पिता बेरोजगार है तथा उन्हें पढ़ने के लिए उनके पास पैसे नहीं है। आगे कह रही है कि सरकारी स्कूलों में पढाई अच्छे से नहीं होती है जिस वजह से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं
बिहार राज्य से हमारी श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि उन्हें युवा जंक्शन पर चलाये जाने वाले कार्यक्रमों से काफी सारि जानकारी मिली है। साथ ही कह रही है की अब वो कार्यक्रम सीखकर अपना काम खुद ही करती हैं
बिहार राज्य सी हमारे श्रोता मोबाइल वाणी के माढ्यम से बता रहे है कि उन्होंने युवा जंक्शन के कार्यक्रम में भाग लिया। साथ ही कह रहे है कि युवा जंक्शन पार चलने वाले कार्यक्रमों से हमारे भविष्य में काफी कुछ सीखा जा सकता हैं
मोबाइल वाणी के माध्यम से रंजन गिद्धौर से एक स्टूडेंट संगीता कुमारी से बात कर रहें हैं. संगीता का कहना है की मोबाइल वाणी पर चलने वाले कार्यक्रम आवो साथ सीखें से इन्हें काफी कुछ सिखने को मिला जैसे की कुशल वक्त बनने के लिए सुनना ज़रूरी है, बिना सोंचे समझे किसी भी प्रत्योगिता में भाग नहीं लेनी चाहिए आदि.
गिद्धौर से राधिका कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहें हैं की ये इण्टर की छात्र हैं और ये कह रहीं हैं की इन्हें मोबाइल वाणी का कार्यक्रम आवो साथ सीखें से काफी जानकारी मिली जैसे की बिना जाने समझे किसी भी प्रत्योगिता में भाग नहीं लेना चाहिए, तथा परीक्षा की तैयारी कैसे करना चाहिए आदि.
झारखण्ड राज्य के जिला बोकारो से मुंद्रिका मोबाइल वाणी के माध्यम से छात्र दशरत से बात कर रही है। दशरत का कहना है कि उन्होंने युनि सेफ के कार्यक्रम आओ साथ सीखे में भाग लिया तथा इस कार्यक्रम के आठो कड़ी को ध्यान से सुना जिससे उन्हें काफी सारि जानकारी मिली।आगे कह रहे है कि कार्यक्रम के तहत उन्हें पटाखा सर की क्लास बहुत अच्छी लगी साथ ही इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों को काफी जानकारियाँ मिल जाती है। कह रहे है कि आगे भी ऐसी और कार्यक्रम लानी चाहिए जिससे बच्चों को और भी चीजें सिखने का मौका मिल सके।
झारखण्ड राज्य के जिला बोकारो से मुंद्रिका मोबाइल वाणी के माध्यम से छात्र साहिल देव से बात कर रही है। साहिल का कहना है कि उन्होंने युनि सेफ के कार्यक्रम आओ साथ सीखे में भाग लिया तथा इस कार्यक्रम के आठो कड़ी को ध्यान से सुना जिससे उन्हें काफी सारि जानकारी मिली। साथ ही कह रहे है कि कार्यक्रम सुनने के बाद उन्ह इस बात की जानकारी मिली है कि कोई भी काम समूह में करने से उस काम को आसान बनाया जा सकता है। अंत में उन्होंने युनि सेफ को कार्यक्रम चलाने के लिए धन्यवाद किया।
झारखण्ड राज्य के जिला बोकारो से मुंद्रिका मोबाइल वाणी के माध्यम से छात्र राजा से बात कर रही है। राजा का कहना है कि उन्होंने युनि सेफ के कार्यक्रम आओ साथ सीखे में भाग लिया तथा इस कार्यक्रम के आठो कड़ी को ध्यान से सुना जिससे उन्हें काफी सारि जानकारी मिली। साथ ही कह रहे है कि कार्यक्रम सुनने के बाद अब वो अपनी बातों को किसी के सामने बे झिझक रख सकते हैं। कहते है कि इस तरह क कार्यक्रम से भविष्य में काफी कुछ और सिखने को मिल सकता है।
झारखंड राज्य के जिला बोकारो से चक्रधर महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उन्होंने युवा जंक्शन पर चलने वाले कार्यक्रम बहुत अच्छे लगते है। साथ ही कह रहे है कि इस कार्यक्रम के तहत बच्चों को शिक्षा से सम्बंधित बहुत सारी जानकारियाँ दी जाती हैं। बता रे है कि उन्हें कार्यक्रम में चक्री का किरेदार सबसे अच्छा लगता है तथा उसके द्वारा पूछे जाने वाले सवाल भी अच्छा लगता हैं।